अब क्रिकेट घोटाले में फारूक अब्दुल्ला को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछ्ताछ

​इससे पहले फारूक अब्दुल्ला को 11 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हालांकि वह पेश नहीं हुए थे। 86 वर्षीय जम्मू-कश्मीर के नेता को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बुलाया गया है।

फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने अब नेशनल क्रांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया है। फारूक अब्दुल्ला पर से क्रिकेट घोटाले में पूछताछ की जाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को नया समन जारी किया।

पहले भी जारी हुआ था समन

इससे पहले अब्दुल्ला को 11 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हालांकि वह पेश नहीं हुए थे। 86 वर्षीय जम्मू-कश्मीर के नेता को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बुलाया गया है। आपको बता दें कि समन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रीनगर में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने इससे पहले जेकेसीए के तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा को 4 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ 1 नवंबर, 2019 को अभियोजन शिकायत दर्ज की गई थी।

End Of Feed