Condom in AP: कमाल है! वोटरों को रिझाने के लिए सियासी पार्टियां बांट रहीं फ्लेवर्ड कंडोम, प्रचार का अनोखा तरीका

Condom in Andhra Pradesh Politics:अब कंडोम के पैकेट पर भी चुनावी प्रचार हो रहा है जी हां आंध्र प्रदेश में दो पार्टियों पर कंडोम घर-घर बंटवाने का आरोप लगा है।

अब कंडोम के पैकेट पर भी चुनावी प्रचार हो रहा है

Condom in Andhra Pradesh Politics:आंध्र प्रदेश में राजनीति का अलग ही चेहरा सामने आया है, यहां पर राजनीतिक दलों ने घर-घर कंडोम के पैकेट बांटने शुरू किए हैं, इसके लिए बकायदा कंडोम के पैकेट के ऊपर पार्टी का चुनाव चिन्ह और नाम भी छापा गया है, इसे लेकर खासी चर्चा हो रही है।

राजनीतिक पार्टी वोट पाने के लिए कंडोम बांट रही है अब ये कदम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बताते हैं कि राज्य की प्रमुख पार्टियां जनता के बीच अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं।

पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले यह कंडोम के पैकेट अब सोशल मीडिया वायरल हो गए हैं, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सत्ता पर काबिज वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) दोनों पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले कंडोम पैकेट, कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों के बीच बांटे जा रहे हैं।

End Of Feed