Panipat To Delhi Airport: अब पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट सिर्फ 20 मिनट में? जानिए क्या है योजना

पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को जल्द ही हवाई अड्डे तक तुरंत पहुंच का लाभ मिलने वाला है। शिव मूर्ति से वसंत विहार तक नई सुरंग बनाए जाने की योजना है।

panipat to delhi airport

पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट सिर्फ 20 मिनट में

मोदी सरकार देश में परिवहन नेटवर्क में सुधार को लेकर लगातार काम कर रही है। एक के बाद एक प्रोजेक्ट आ रहे हैं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी लगातार इन प्रोजेक्ट्स को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, इसी कड़ी में अब पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट तक एक नए प्रोजेक्ट को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे सिर्फ 20 मिनट में पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।

इन राज्यों को फायदा

पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को जल्द ही हवाई अड्डे तक तुरंत पहुंच का लाभ मिलने वाला है। शिव मूर्ति से वसंत विहार तक नई सुरंग बनाए जाने की योजना है। इस निर्माण का उद्देश्य इन उत्तरी राज्यों के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार करना और यात्रा के समय को घटाना है।

क्या है योजना

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि रिंग रोड अर्बन एक्सटेंशन रोड़ प्रोजेक्ट यानि कि UR-2 पानीपत से शुरू होगा और दिल्ली से जुड़ेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह है कि इससे दिल्ली के धौला कुआं से गुरुग्राम तक सड़क पर यातायात में 50 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। जिस यात्रा में पहले 2 घंटे लगते थे, खासकर पानीपत से जाने वाली सड़क से, वह अब घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगी। यह एक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

जल्द चालू होगा द्वारका एक्सप्रेसवे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पूरा होने वाला है और जल्द ही चालू हो जाएगा। इसके चालू हो जाने से द्वारका और पुराने गुरुग्राम के लोग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उपयोग करके सोहना के माध्यम से जयपुर तक की यात्रा दो घंटे में पूरा कर सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से गुरुग्राम-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों के लिए सुगम और तेज़ यात्रा उपलब्ध होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख राष्ट्रपति का भी आया बयान

झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राष्ट्रपति का भी आया बयान

आफताब पूनावाला को कोर्ट के अंदर ही मारना चाहता था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड एक महीने तक की थी श्रद्धा वॉकर के हत्यारे की रेकी

आफताब पूनावाला को कोर्ट के अंदर ही मारना चाहता था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, एक महीने तक की थी श्रद्धा वॉकर के हत्यारे की रेकी

Jhansi झांसी हादसे पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना बसपा प्रमुख मायावती ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Jhansi: झांसी हादसे पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बसपा प्रमुख मायावती ने की सख्त कार्रवाई की मांग

एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हो गईं 10 जिंदगियां क्यों बेकाबू हुई झांसी मेडिकल कॉलेज की आग

एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हो गईं 10 जिंदगियां; क्यों बेकाबू हुई झांसी मेडिकल कॉलेज की आग

Jhansi झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक परिवारों से की मुलाकात वित्तीय सहायता का किया ऐलान

Jhansi: झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, परिवारों से की मुलाकात; वित्तीय सहायता का किया ऐलान

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited