गुजरे जमाने की बात हो जाएगी CT Scan और MRI! AI के जरिए Eye Scan से पता चल जाएगी बीमारी

दिल के दौरे या स्ट्रोक के जोखिम को जानना जल्द ही आंखों की जांच जितना आसान हो सकता है। Google और उसके स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी शाखा के शोधकर्ताओं ने ने पाया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) आई स्क्रैन (Eye Scan) के जरिए दिल के संकेतों की पहचान करने में मदद कर सकते हैं।

गूगल AI के जरिए बीमारी की हो सकेगी पहचान

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हर ओर चर्चा है। कई कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। गूगल भी इस मामले में पीछे नहीं है और उसने भी अपना AI बना लिया है। इसी को लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वो कह रहे हैं कि AI के जरिए भविष्य में बीमारियों का भी पता लगाया जा सकेगा।

आई स्कैन के जरिए ह्रदय रोग की पहचान

दिल के दौरे या स्ट्रोक के जोखिम को जानना जल्द ही आंखों की जांच जितना आसान हो सकता है। Google और उसके स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी शाखा के शोधकर्ताओं ने ने पाया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) आई स्क्रैन (Eye Scan) के जरिए दिल के संकेतों की पहचान करने में मदद कर सकते हैं।

End Of Feed