दिल्ली सरकार के घोटालों की सूची हुई और लंबी, मोहल्ला क्लिनिक की जांच से केजरीवाल की छवि पर आंच

Mohalla Clinic scam : केजरीवाल सरकार पर घोटालों के आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाएं वितरित करने की बात सामने आई। एलजी ने मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। अब मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले ने केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबतों का पिटारा खुल गया है।

Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार पर एक और घोटाले का आरोप।

Mohalla Clinic scam : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक और घोटाला करने का आरोप लगा है। घोटाला का यह आरोप अरविंद केजरीवाल की उस महात्वाकांक्षी योजना पर लगा है जिसका वह ढिंढोरा देश-दुनिया में पीटते और इसे एक अपनी बड़ी उपलब्धि बताते आ रहे थे। भाजपा का आरोप है कि मोहल्ला क्लिनिक के जरिए बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था। जांच में सामने आया है कि यहां ऐसे मरीजों को लैब टेस्ट कराए जा रहे थे जो वास्तव में थे ही नहीं। आरोप है कि ऐसा 'घोस्ट पेशेंट' के जरिए प्राइवेट लैब को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। यह कथित फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने आरोपों की जांच CBI से कराने का आदेश दे दिया है।

सीबीआई -ईडी की रडार पर हैं AAP नेता

मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला का 'बम' ऐसे समय फूटा है जब केजरीवाल सरकार पहले ही सीबीआई और ईडी की रडार पर है। जल बोर्ड और शराब नीति घोटाला जांच के घेरे में है। आप सरकार के दिग्गज मंत्री एवं नेता जेल एवं जमानत पर हैं। मनीलॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन जेल जा चुके हैं। तो आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। आबकारी घोटाला मामले में खुद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि, वह ईडी की पेश से बचते आ रहे हैं।

अस्पतालों में दी जा रही थीं नकली दवाइयां

केजरीवाल सरकार पर घोटालों के आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाएं वितरित करने की बात सामने आई। एलजी ने मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। अब मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले ने केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबतों का पिटारा खुल गया है। भाजपा का दावा है कि दिल्ली जल बोर्ड में केजरीवाल सरकार ने 3735 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और यह घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है। आरोप है कि इसमें कई ऐसे टेंडर जारी किए गए हैं जिसमें कोई काम नहीं हुआ लेकिन पैसे जारी कर दिए गए।

हमलावर है भाजपा

मोहल्ला क्लिनिक घोटाले को लेकर भाजपा AAP पर जमकर प्रहार कर रही है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दारू के बाद दवा घोटाला किया है। क्या इन मोहल्ला क्लिनिक में CCTV कैमरा थे? अगर थे, तो एक दिन में यहां 500 पेशेंट के आने का फुटेज भी होगा। मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला किस तरह से चल रहा था इसे हम बताते हैं -

7 मोहल्ला क्लिनिक की हुई जांच

जुलाई 2023 से सितंबर 2023 के बीच जिन सात मोहल्ला क्लिनिक की जांच हुई। उसमें पाया गया कि टेस्ट कराने वाले 11,657 मरीज ऐसे थे जिनके मोबाइल नंबर के आगे जीरो लिखा था। 3032 मरीज ऐसे थे जिनका मोबाइल नंबर एक ही 9999999999 था। 8199 मरीजों का मोबाइल नंबर का स्थान खाली छोड़ा गया था।

केजरीवाल की 'कट्टर ईमानदार छवि' पर आंच

भाजपा नेता कह रहे हैं कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसमें आम आदमी पार्टी ने घोटाला न किया हो। दवा, दारू, पानी सबमें घोटाला और गड़बड़झाला। जाहिर है कि दिल्ली सरकार पर लगे इन आरोपों ने केजरीवाल की 'कट्टर ईमानदार छवि' जिसका दावा वह बार-बार करते हैं...उस पर सवाल उठाए हैं। आप को सवालों और आरोपों पर जवाब देना होगा। इन जांचों से अरविंद केजरीवाल की छवि पर आंच आनी तय है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited