दिल्ली सरकार के घोटालों की सूची हुई और लंबी, मोहल्ला क्लिनिक की जांच से केजरीवाल की छवि पर आंच

Mohalla Clinic scam : केजरीवाल सरकार पर घोटालों के आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाएं वितरित करने की बात सामने आई। एलजी ने मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। अब मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले ने केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबतों का पिटारा खुल गया है।

दिल्ली सरकार पर एक और घोटाले का आरोप।

Mohalla Clinic scam : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक और घोटाला करने का आरोप लगा है। घोटाला का यह आरोप अरविंद केजरीवाल की उस महात्वाकांक्षी योजना पर लगा है जिसका वह ढिंढोरा देश-दुनिया में पीटते और इसे एक अपनी बड़ी उपलब्धि बताते आ रहे थे। भाजपा का आरोप है कि मोहल्ला क्लिनिक के जरिए बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था। जांच में सामने आया है कि यहां ऐसे मरीजों को लैब टेस्ट कराए जा रहे थे जो वास्तव में थे ही नहीं। आरोप है कि ऐसा 'घोस्ट पेशेंट' के जरिए प्राइवेट लैब को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। यह कथित फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने आरोपों की जांच CBI से कराने का आदेश दे दिया है।

सीबीआई -ईडी की रडार पर हैं AAP नेता

मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला का 'बम' ऐसे समय फूटा है जब केजरीवाल सरकार पहले ही सीबीआई और ईडी की रडार पर है। जल बोर्ड और शराब नीति घोटाला जांच के घेरे में है। आप सरकार के दिग्गज मंत्री एवं नेता जेल एवं जमानत पर हैं। मनीलॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन जेल जा चुके हैं। तो आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। आबकारी घोटाला मामले में खुद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि, वह ईडी की पेश से बचते आ रहे हैं।

अस्पतालों में दी जा रही थीं नकली दवाइयां

केजरीवाल सरकार पर घोटालों के आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाएं वितरित करने की बात सामने आई। एलजी ने मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। अब मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले ने केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबतों का पिटारा खुल गया है। भाजपा का दावा है कि दिल्ली जल बोर्ड में केजरीवाल सरकार ने 3735 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और यह घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है। आरोप है कि इसमें कई ऐसे टेंडर जारी किए गए हैं जिसमें कोई काम नहीं हुआ लेकिन पैसे जारी कर दिए गए।

End Of Feed