Rahul Flying Kiss: नए विवाद में फंसे राहुल, बीजेपी की महिला सांसदों ने घेरा, अनिल विज ने कह दी ये बात

राहुल अपना भाषण देकर लोकसभा से चले तो गए लेकिन कुछ ऐसा कर बैठे जिससे सत्तापक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने साल 2018 की याद दिला दी जब वह आंख मारने के विवाद में फंसे थे।

Rahul flying kiss

Rahul flying kiss

Rahul Flying Kiss Controversy: संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण को लेकर आज संग्राम मच गया। राहुल ने मणिपुर हिंसा को लेकर आज मोदी सरकार पर सीधे हमला बोला और कहा कि इस सरकार ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, भारत माता की हत्या की है। राहुल के भाषण के दौरान जबरदस्त हंगामा मचा रहा। राहुल शोर-शराबे के बीच ही भाषण देते रहे। राहुल ने अपने भाषण में अमित शाह और अडानी को मेघनाद और कुंभकर्ण तक कह डाला। राहुल ने कहा कि रावण के अहंकार ने ही उसे मारा था।

ये भी पढ़ें- संसद में मोदी सरकार पर बरसे राहुल, कहा- आपने मणिपुर में की भारत माता की हत्या, आप देशद्रोही हो

राहुल फिर आरोपों के घेरे में

राहुल अपना भाषण देकर लोकसभा से चले तो गए लेकिन कुछ ऐसा कर बैठे जिससे सत्तापक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, राहुल ने अपना भाषण खत्म किया और सांसदों की ओर फ्लाइंग किस देकर चले गए। सत्तापक्ष और बीजेपी सांसदों ने इसे मुद्दा बनाते हुए राहुल को निशाने पर ले लिया। स्मृति ईरानी ने इसे अभद्र बताया तो दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी राहुल को घेरा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में महिला सांसदों की तरफ 'फ्लाइंग किस' का इशारा किया। इसकी शिकायत लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से की गई। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, हेमा मालिनी और रीता बहुगुणा जोशी ने भी इसकी शिकायत की। भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इतने वरिष्ठ सदस्य की ओर से इस तरह की हरकत स्वीकार्य नहीं है। हम चाहेंगे कि राहुल के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि संसद में राहुल के 19 साल हो गए हैं लेकिन उन्हें सदन की गरिमा का ख्याल नहीं है।

वहीं, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी राहुल को निशाने पर लिया। विज ने कहा कि कभी आंख मार कर और कभी फ्लाइंग किस करके राहुल गांधी के अंदर का इंसान बाहर आ जाता है। यदि उस इंसान को देखें तो वह बहुत असभ्य नजर आता है।

आज का क्या था मामला

दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखने के बाद राहुल गांधी सदन से जाने लगे और उन्हें जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री ईरानी जब अपनी सीट पर खड़ी हुईं तभी यह घटना हुई। भाजपा की महिला सांसदों ने राहुल के सदन से जाने का विरोध किया। उनका कहना था कि राहुल को स्मृति ईरानी का जवाब सुनना चाहिए। इसी दौरान राहुल पलटे और सत्ता पक्ष की महिला सांसदों की तरफ 'फ्लाइंग किस' का इशारा किया। यही से बात बिगड़ी और राहुल निशाने पर आ गए।

2018 में आंख मारने के मामले में भी फंसे थे

जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने भाषण दिया था। इस भाषण पर राहुल को खूब तालियां भी मिली थीं। लेकिन भाषण के बाद राहुल अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट पर चले गए और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद राहुल ने अपनी सीट पर पहुंचकर बगल में बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारी। उस समय सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे। इस घटना पर राहुल को पीएम मोदी और बीजेपी ने तब भी घेरा था। आज भी राहुल उसी तरह के विवाद में फंस गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited