अब भारत में भी आक्रामक ड्रोन की तैनाती, LoC से लेकर LAC तक सरहद रहे महफूज

भारत की सरहदों को मिलेगा हजारों ड्रोन्स का सुरक्षा कवच। रूस यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल होने वाले कामिकेज ड्रोन के अलावा तमाम आधुनिक ड्रोन से सेना लैस होगी।

सरहदी इलाकों में ड्रोन्स की तैनाती

LoC से LAC तक देश की हर सरहद को ड्रोन्स का अभेद्य सुरक्षा कवच मिलने वाला है। इसके लिए भारतीय सेना इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत हजारों अलग-अलग तरह के ड्रोन्स के इंडक्शन में जुटी है। अब चीन हो या पाकिस्तान, यह ड्रोन्स दुश्मन की हर हरकत पर न सिर्फ नजर रखेंगे बल्कि उसकी जरा सी चालबाजी पर उसे वही ढेर कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

ड्रोन्स ने साबित की अपनी उपयोगिता

संबंधित खबरें

रूस-यूक्रेन का युद्ध हो या आर्मेनिया और अजरबैजान की जंग, ड्रोन्स हर युद्धक्षेत्र मेें घातक साबित हो रहे हैं। भारतीय सेना भी देश की सीमाओं को हज़ारों आधुनिक ड्रोन्स की शील्ड देने में जुटी है। इसके लिए सेना की तरफ से पिछले एक महीने में ही ढाई हजार से ज्यादा ड्रोन्स प्रोक्योरमेंट के प्रपोजल्स मांगे जा चुके हैं। इनमे सबसे नया प्रपोजल 750 मिनी रीमोटली पायलेटेड एरियल व्हीकल (MRPAV) के लिए है। इन ड्रोन्स को LAC पर सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेस को बेहद खास मिशन्स के लिए डिप्लॉय किया जाएगा। मैन पोर्टेबल आरपीएवीएस का वजन 2 किलोग्राम से कम होगा और यह 30 मिनट के एंडोरेंस के साथ दिन-रात निगरानी कर सकेगा इस ख़ास तरह के यूएबी में किसी भी टारगेट की 3D स्कैनिंग करने की क्षमता भी होगी जिससे मुश्किल ऊंचाइयों और खराब मौसम में भी किसी भी अवांछित मूवमेंट को देखा जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed