ड्यूटी के बीच ये कर्मी न यूज कर पाएंगे स्मार्टफोन, इस्तेमाल पर लगा बैन: कहा- होती थी वक्त की बर्बादी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह संभवत: किसी भी सरकारी संगठन में अपनी तरह का पहला आदेश है। एक अक्टूबर, 2022 से सभी कर्मचारियों को ऑफिस में एंट्री करते समय अपने मोबाइल फोन्स जमा करने होंगे, जो काम खत्म होने पर उन्हें वापस दिए जाएंगे। हालांकि, संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिबंध से छूट दी गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

स्मार्ट फोन समय के साथ सहूलियत देते हुए बहुत हद तक हमारी और आपकी लाइफ लाइन बनते जा रहे हैं, पर इसका खामियाजा यह होता है कि यह समय भी बहुत खा जाते हैं। यही वजह है कि आंध्र प्रदेश केंद्रीय बिजली वितरण निगम लिमिटेड (सीपीडीसीएल) के सभी कर्मचारी अब ड्यूटी के बीच स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहां काम के दौरान फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। कहा गया है कि स्मार्टफोन के यूज की वजह से कर्मचारी समय की बर्बादी करते थे।

संबंधित खबरें

समझा जा सकता है कि सरकारी विभाग सीपीडीसीएल ने यह कदम दफ्तर में ‘‘व्यवधान रहित’’ माहौल बनाने के मकसद से उठाया है। यह फैसला सभी कर्मचारियों पर एक अक्टूबर, 2022 से अमल में आ जाएगा। सीपीडीसीएल की ओर से बयान में कहा गया कि कम्युनिकेशन के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट असल में शोर पैदा करने का जरिया बन गए हैं, क्योंकि ‘‘अपने काम के घंटे के दौरान कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर समय बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ऑफिस के रोजमर्रा के काम में दिक्कतें आ रही हैं।’’

संबंधित खबरें

सीपीडीसीएल ने आगे बताया कि इसलिए सीपीडीसीएल की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जे पद्म रेड्डी ने कार्यालय में कार्य अवधि के दौरान कर्मचारियों की ओर से मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। हालांकि, संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिबंध से छूट दी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed