तकनीक की ताकत क्या होती है, इजरायल पर ईरान के हमले का जिक्र कर NSA डोभाल ने बताया
NSA Ajit Doval : एनएसए अजीत डोवाल ने कहा कि अपनी सुरक्षा में इजरायल तकनीक का बहुत इस्तेमाल करता है, इसलिए हमले रोकने में वह ज्यादा सक्षम है। एनएसए ने ये बातें दिल्ली में रूस्तमजी मेमोरियल लेक्चर में कहीं।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल।
NSA Ajit Doval : हमले रोकने में तकनीक कितनी मददागर साबित होती है, इसके बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बताया है। युद्ध के समय हमलों को रोकने में तकनीक की उपयोगिता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ईरान ने इजरायल पर अपनी मिसाइलों एवं ड्रोन से हमले किए। उसने करीब 1500 मिसाइलें दागीं लेकिन इनमें से 99% मिसाइलों को इजरायल ने हवा में ही मार गिराया। केवल दो से तीन मिसाइलें ही प्रहार कर पाईं। यह तकनीक की ताकत है।
हमला रोकने में तकनीक ज्यादा सक्षम-डोभाल
एनएसए ने कहा कि अपनी सुरक्षा में इजरायल तकनीक का बहुत इस्तेमाल करता है, इसलिए हमले रोकने में वह ज्यादा सक्षम है। एनएसए ने ये बातें दिल्ली में रूस्तमजी मेमोरियल लेक्चर में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि बीते 10 वर्षों में इस सरकार ने सुरक्षा और सीमा के प्रबंधन में बहुत ज्यादा जोर दिया है। ऐसी कोई दिवाली नहीं रही जब प्रधानमंत्री सैनिकों का हौसला बढ़ाने मोर्चों पर नहीं गए हों।
आयरन डोम ने नाकाम किए हमले
बता दें कि गत 13 एवं 14 अप्रैल को ईरान की तरफ से इजरायल को निशाना बनाते हुए करीब 2000 मिसाइलें और ड्रोन हमले किए गए लेकिन इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने जबर्दस्त एवं प्रभावी तरीके से काम करते हुए 99 फीसद हमलों को नाकाम कर दिया। केवल दो से तीन मिसाइलें ही इजरायल में गिरीं लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। इन हमलों को नाकाम करने में अमेरिका, ब्रिटेन और जॉर्डन ने भी अपनी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- ताइवान के नए राष्ट्रपति के चिढ़ा चीन, चारों तरफ से घेरकर शुरू किया युद्धाभ्यास
इजरायल को नसीहत देना चाहता था ईरान
रक्षा जानकार मानते हैं कि ईरान का यह हमला बड़ा तो जरूर था लेकिन उसकी नीयत इजरायल को नुकसान पहुंचने की नहीं बल्कि उसे नसीहत देने के लिए थी। ईरान अगर चाहता तो वह ज्यादा सटीकता और ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली मिसाइलों से हमला कर सकता था लेकिन हमले के लिए उसने कमजोर मिसाइलों का चुनाव किया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया, भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता ने किया बड़ा दावा
मार्च में इजरायल गए थे डोभाल
एनएसए डोभाल गत मार्च में इजरायल की यात्रा पर गए थे। इस यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हुई। मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने डोभाल को गाजा पट्टी में चल रही लड़ाई की जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों की ओर से बंधकों को रिहाई और मानवीय सहायता के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited