LK Advani के तब PM बनने की आस लगाए बैठे थे Narendra Modi के 'टास्कमास्टर'- पूर्व RAW चीफ का खुलासा

रॉ के पूर्व चीफ एस एस दुलत ने एनएसए अजित डोवाल को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। A Life in the Shadows नाम से उनकी एक किताब भी आई है, जिसमें उन्होंने डोवाल पर पूरा एक चैप्टर लिखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी। (फाइल)

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजित डोभाल को लगता था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से गुजरात के पूर्व सीएम नरेंद्र मोदी के बजाय सुपर सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री बनेंगे। वह यह भी मानते थे कि एलके कश्मीर की समस्या का हल निकालने में देश की मदद कर सकते हैं। वह (एनएसए) तब टॉप अफसरों को उनसे भेंट करने की सलाह भी देते थे, जबकि आडवाणी भी उन्हें खासा पसंद करते थे। वह मानते थे कि डोभाल हिंदुस्तान के जबरदस्त जासूस हैं। यही वजह थी कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते भी रहे।

ये सारी बातें रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के पूर्व चीफ अमरजीत सिंह दुलत ने 'दि वायर' से खास बातचीत के दौरान बताईं। डोभाल के बारे में वह बोले- लगता था कि महत्वाकांक्षी वह माथे पर लिखवाकर लाए हों। उनमें पावर को भांप लेने या पहचानने की कमाल की क्षमता थी। वह सिर्फ साल 2014 का इंतजार कर रहे थे। डोभाल मानकर चलते थे कि हो सकता है बीजेपी की ओर से आडवाणी पीएम बन जाएं।

End Of Feed