NSA डोभाल से मिलीं अमेरिकी DNI गैबार्ड, आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा, आज से रायसीना डायलॉग भी
Doval Gabbard meeting : दिल्ली में रविवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अमेरिका की डाइरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गैबार्ड के साथ अहम बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में दोनों के बीच भारत-अमेरिका के आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। गैबार्ड कई देशों की यात्रा पर हैं, इसी क्रम में वह भारत पहुंची हैं।



अमेरिका की डिप्टी डाइरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस गैबार्ड भारत आई हैं।
Doval Gabbard meeting : दिल्ली में रविवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अमेरिका की डाइरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गैबार्ड के साथ अहम बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में दोनों के बीच भारत-अमेरिका के आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। गैबार्ड कई देशों की यात्रा पर हैं, इसी क्रम में वह भारत पहुंची हैं। गैबार्ड रायसीना डायलॉग में भी शिरकत करेंगी।
गैबार्ड की दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा
खुद को 'चाइल्ड ऑफ द पैसफिक' बताने वाली गैबार्ड ने कहा कि वह जापान और थाईलैंड की यात्रा पर जाएंगी। ट्रंप प्रशासन में अहम पद संभालने के बाद गैबार्ड की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है। डीएनआई का पद संभालने के तुरंत बाद म्यूनिक सेक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए वह जर्मनी गई थीं।
रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेंगी
गैबार्ड 18 मार्च को रायसीना डायलॉग में शिरकत करेंगी। इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें न्योता दिया है। इस सम्मेलन में गैबार्ड की भारतीय और अन्य देशों के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। बता दें कि रायसीना डायलॉग ऐसा मंच है, जहां जियोपॉलिटिक्स, जियोइकोनॉमिक्स से जुड़े ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा होती है।
समीर सरन के साथ चर्चा करेंगी
रायसीना डायलॉग 17-19 मार्च तक चलेगा। यहां गैबार्ड भारतीय थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के पेसिडेंट समीर सरन के साथ एक अहम चर्चा सत्र में भाग लेंगी। ओआरएफ हर साल विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर रायसीना डायलॉग की मेजबानी करता है।
यह भी पढ़ें-झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें
डोभाल ने की बैठक की अध्यक्षता
एनएसए डोभाल की अध्यक्षता में हुई खुफिया प्रमुखों के सम्मेलन में गबार्ड के अलावा, शीर्ष कनाडाई खुफिया अधिकारी डैनियल रॉजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 के प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद रहे। सम्मेलन में आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न खतरों सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
Times Now Summit 2025: वक्फ बोर्ड के फैसले को अदालत में दी जा सकेगी चुनौती, हमने इतना ही बदलाव किया, वक्फ बिल पर बोले अमित शाह
PM Modi Sri Lanka Visit: अगले सप्ताह पीएम मोदी जाएंगे श्रीलंका, चीन को मात देने कोलंबो से करेंगे बड़ा रक्षा समझौता
चुनावी पैंतरेबाजी खेल रहे MK स्टालिन, हार के डर से भाषा विवाद को दे रहे हवा; गृह मंत्री ने कहा तमिलनाडु की जनता सब जानती है
Times Now Summit 2025: SC कॉलेजियम का फैसला ही माना जाएगा, रिपोर्ट का करें इंतजार, जज के घर कैश मुद्दे पर बोले शाह
Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब
PM Kisan: किसानों को यहां मिलेंगे 9000 रुपये, क्या आप जानते हैं इस राज्य का नाम
Times Now Summit 2025: वक्फ बोर्ड के फैसले को अदालत में दी जा सकेगी चुनौती, हमने इतना ही बदलाव किया, वक्फ बिल पर बोले अमित शाह
PM Modi Sri Lanka Visit: अगले सप्ताह पीएम मोदी जाएंगे श्रीलंका, चीन को मात देने कोलंबो से करेंगे बड़ा रक्षा समझौता
चुनावी पैंतरेबाजी खेल रहे MK स्टालिन, हार के डर से भाषा विवाद को दे रहे हवा; गृह मंत्री ने कहा तमिलनाडु की जनता सब जानती है
जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited