होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

NSA डोभाल से मिलीं अमेरिकी DNI गैबार्ड, आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा, आज से रायसीना डायलॉग भी

Doval Gabbard meeting : दिल्ली में रविवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अमेरिका की डाइरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गैबार्ड के साथ अहम बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में दोनों के बीच भारत-अमेरिका के आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। गैबार्ड कई देशों की यात्रा पर हैं, इसी क्रम में वह भारत पहुंची हैं।

NSA Ajit DovalNSA Ajit DovalNSA Ajit Doval

अमेरिका की डिप्टी डाइरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस गैबार्ड भारत आई हैं।

Doval Gabbard meeting : दिल्ली में रविवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अमेरिका की डाइरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गैबार्ड के साथ अहम बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में दोनों के बीच भारत-अमेरिका के आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। गैबार्ड कई देशों की यात्रा पर हैं, इसी क्रम में वह भारत पहुंची हैं। गैबार्ड रायसीना डायलॉग में भी शिरकत करेंगी।

गैबार्ड की दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा

खुद को 'चाइल्ड ऑफ द पैसफिक' बताने वाली गैबार्ड ने कहा कि वह जापान और थाईलैंड की यात्रा पर जाएंगी। ट्रंप प्रशासन में अहम पद संभालने के बाद गैबार्ड की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है। डीएनआई का पद संभालने के तुरंत बाद म्यूनिक सेक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए वह जर्मनी गई थीं।

रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेंगी

गैबार्ड 18 मार्च को रायसीना डायलॉग में शिरकत करेंगी। इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें न्योता दिया है। इस सम्मेलन में गैबार्ड की भारतीय और अन्य देशों के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। बता दें कि रायसीना डायलॉग ऐसा मंच है, जहां जियोपॉलिटिक्स, जियोइकोनॉमिक्स से जुड़े ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा होती है।

End Of Feed