VIPs की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, CRPF संभालेगी कमान; केंद्र सरकार का बड़ा आदेश

NSG commandos withdrawal from VIP security: केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो को हटाने का आदेश दिया है। उनकी जगह सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा। यह आदेश अगले महीने से लागू होगा।

वीआईपी सुरक्षा से हटेंगे एनएसजी कमांडोज।

NSG commandos withdrawal from VIP security: देश की वीआईपी हस्तियों की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आदेश के मुताबिक, सभी वीआईपी सिक्योरिटी ड्यूटी से एनएसजी कमांडो हटा लिए जाएंगे, उनकी जगह CRPF के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। यह आदेश अगले महीने से लागू होगा। केंद्र सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि NSG कमांडोज का इस्तेमाल अब सिर्फ आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए ही किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि इस समय 9 वीआईपी हैं, जिन्हें जेड-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और उनकी सुरक्षा में NSG के ब्लैक कैट कमांडो तैनात हैं। अब उनकी जगह सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद की सुरक्षा से सेवामुक्त हुए सीआरपीएफ जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें वीआईपी सिक्योरिटी विंग में भेजा गया है। इसके लिए नई बटालियन का भी गठन किया गया है, यही जवान वीआईपी की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।

इन VIPs को मिली है जेड प्लस सिक्योरिटी

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, सर्बानंद सोनोवाल, रमन सिंह, गुलाब नबी आजाद, फारुक अब्दुल्ला, चंद्रबाबू नायडू को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई और एनएसजी कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। अब उनकी जगह सीआरपीएफ सिक्योरिटी की कमान संभालेगी।

End Of Feed