Shimla के रेस्टोरेंट में हुए धमाके के पीछे कहीं आतंकी साजिश तो नहीं? जांच के लिए पहुंची NSG की टीम

shimla blast case update: शिमला के रेस्टोरेंट में हुए धमाके के पीछे कहीं आतंकी साजिश तो नहीं? इस बात की तस्दीक के लिए संडे को एनएसजी की टीम शिमला पहुंची है।

शिमला के रेस्टोरेंट में हुए धमाके के पीछे कहीं आतंकी साजिश तो नहीं? जांच कर रही NSG

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में NSG (National Security Guard) की टीम जांच के लिए पहुंची है। बता दें 18 जुलाई को रेस्टोरेंट में हुए धमाके को लेकर ये जांच की जा रही है। इस धमाके में 1 शख्स की मौत हुई थी साथ ही 10 घायल हुए थे। धमाके वाले स्थल को पूरी तरह से सील करके जांच की गई।

एनएसजी की टीम ने संडे को घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया, धमाके में विस्फोटक पदार्थों की जांच की जा रही है।

एनएसजी के विशेषज्ञों ने घटनास्थल पर साक्ष्यों के सैंपल लिए और हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया।

End Of Feed