नप गए NTA के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार, हो गई नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से छुट्टी
NTA Director General Subodh Kumar: एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह हाल के दिनों में कई विवादों में फंसे थे। एनटीए के कई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं।
एनटीए डीजी सुबोध कुमार हटाए गए
NTA Director General Subodh Kumar: नीट पेपर लीक समेत कई परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं के आरोपों के बाद अब एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह पर बड़ा एक्शन हुआ है। सरकार ने NTA के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार को उनके पद से हटा दिया। उन्हें डीओपीटी में "अनिवार्य प्रतीक्षा" पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं वो 7 अधिकारी, जो 'बदनाम' NTA की करेंगे जांच, कई पेपर लीक के बाद विवादों में फंसी है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
कौन बने एनटीए के नए महानिदेशक
नियमित प्रमुख की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक सुबोध कुमार के स्थान पर प्रदीप सिंह खरोला (आईएएस) को एनटीए का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। दीप सिंह खरोला भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष हैं, उन्हें एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कई परीक्षाओं को लेकर विवादों में है एनटीए
पिछले दो महीनों में, एनटीए देश की दो सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरा रहा है। पेपर लीक को लेकर सुबोध कुमार छात्रों और विपक्ष के निशाने पर थे। जिसके बाद यह एक्शन हुआ है। इससे पहले एनटीए की जांच और सुधार के लिए सरकार ने 7 सदस्यी कमेटी का ऐलान भी किया है।
एक्शन में सरकार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) का शीर्ष नेतृत्व प्रतियोगी परीक्षाओं-नीट और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है। एनटीए की भूमिका की जांच के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह संस्थागत विफलता है। मैंने जिम्मेदारी ली है। एनटीए का शीर्ष नेतृत्व कई तरह के सवालों के घेरे में है। लेकिन मुझे सबसे पहले छात्रों के हितों की रक्षा करनी है। मैं उनके हितों का संरक्षक हूं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited