कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला? NEET, UGC-NET एग्जाम विवाद के बीच बने NTA के नए महानिदेशक
NTA New DG: प्रदीप सिंह खरोला NTA के नए महानिदेशक बने हैं, NEET, UGC-NET एग्जाम विवाद के बीच उनको ये पदभार सौंपा गया है, जानिए उनके बारे में।
प्रदीप सिंह खरोला NTA के नए महानिदेशक बने
मुख्य बातें
- रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को NTA का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
- रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच के अफसर हैं
- 2022 से प्रदीप सिंह भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं
NTA New DG Pradeep Singh Kharola:केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया है उनके स्थान पर रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला उत्तराखंड के हैं रहने वाले हैं, खरोला कर्नाटक कैडर के अफसर हैं, वो कई अहम पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। साल 2015 में प्रदीप सिंह खरोला को कर्नाटक सरकार के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच के अफसर हैं, बता दें कि साल 2022 से प्रदीप सिंह भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं वहीं 2019 में प्रदीप सिंह खरोला को नए नागरिक उड्डयन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
प्रदीप सिंह खरोला साल 1997 में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के गठन के समय इसके प्रबंध निदेशक थे, वह कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं।
गौर हो कि शिक्षा मंत्रालय ने एजेंसी के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन भी किया।इससे पहले मंत्रालय ने नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी।
परीक्षा सुधारों को लेकर एक समिति गठित की गई है
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,'हम पारदर्शी, गड़बड़ी और त्रुटि रहित परीक्षाओं के पक्षधर हैं। परीक्षा सुधारों को लेकर एक समिति गठित की गई है। अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।'नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित होने थे, लेकिन चार जून को घोषित कर दिए गए थे।
'किसी भी अनियमितता के लिए जिम्मेदार या इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा'
हालांकि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएसआईआर-नेट पेपर लीक होने की बात से इनकार किया और कहा कि परीक्षा तार्किक कारणों से स्थगित की गई है।उन्होंने यह भी कहा कि नीट-यूजी में किसी भी अनियमितता के लिए जिम्मेदार या इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited