Nuh Internet Ban: ब्रज मंडल यात्रा से पहले हर‍ियाणा के नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन, पिछले साल हुई थी हिंसा

Nuh Haryana Internet Ban: हरियाणा के नूंह प्रशासन ने इलाके में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है इसकी वजह भी बताई जा रही है।

nuh haryana internet ban

हर‍ियाणा के नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन

मुख्य बातें
  1. नूंह में 21 जुलाई की शाम 6 बजे से 22 जुलाई की शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद
  2. ये आदेश सभी टेलीकॉम और इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियों को मानना होगा
  3. पिछले साल 2023 में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान यहां नूंह में हिंसा हो गई थी

Nuh Haryana Internet,facebook,whatsapp Ban: हरियाणा सरकार ने नूंह में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है, किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह एक्शन प्रशासन ने लिया है, बता दें कि पिछले साल 2023 में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हो गई थी, 22 जुलाई यानी सोमवार को बार फिर से यह यात्रा निकाली जाएगी इसलिए ये कदम उठाया गया है।

हरियाणा गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नूंह में संडे यानी 21 जुलाई की शाम 6 बजे से सोमवार यानी 22 जुलाई की शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान ज्यादा संख्या में मैसेज भेजने पर भी रोक लगी रहेगी पर बता दें कि कॉलिंग पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेग। ये आदेश सभी टेलीकॉम और इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसा जारी, मेघालय पहुंचे सैकड़ों भारतीय, नेपाली और भूटानी भी शामिल

रूट की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी

सुरक्षा के लिहाज से नूंह में इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है वहीं ब्रजमंडल यात्रा के दौरान रूट की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। हरियाणा के नूह में 22 जुलाई को होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है साथ ही यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस ने रुट डाईवर्ट की एडवाइजरी भी जारी की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited