Nuh News: नूंह में आज से खुल रहे स्कूल, हरियाणा रोडवेज की सेवा भी होगी बहाल; घर पर जुमे की नमाज अदा करने की अपील

Nuh News: नूंह के जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा- "क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी 11 अगस्त से पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी।

नूंह में आज से खुल रहे स्कूल

Nuh News: नूंह में धीरे-धीरे जन जीवन सामान्य होता दिख रहा है। नूंह में आज से स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं। साथ ही परिवहन व्यवस्था को भी पूरी तरह से आज शुरू कर दिया जाएगा। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के कारण एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद, नूंह में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को खुलेंगे। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

कर्फ्यू में ढील

नूंह के जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा- "क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी 11 अगस्त से पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी। शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में एटीएम कर्फ्यू में ढील के दौरान खुले रहेंगे।"

End Of Feed