नूंह में आज स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद, इंटरनेट सस्पेंड, आसपास के जिलों में भी हाईअलर्ट

Nuh Shobha Yatra: विश्व हिंदू परिषद की ओर से शोभा यात्रा के आह्वान के मद्देनजर नूंह में हाईअलर्ट घोषित किया। स्कूल-कॉलेज, बैंक और बाजार को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैना किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

नूंह में भारी सुरक्षा तैनात

Nuh Shobha Yatra: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से ब्रजमंडल शोभा यात्रा के ऐलान के बाद तनाव बढ़ गया है। नूंह समेत आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है, साथ ही हाईअलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर नूंह जिले में स्कूल-कॉलेज, बैंक और बाजारों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा का कहना है, हमने सोमवार को शोभायात्रा के लिए कोई इजाजत नहीं दी है। इसे रोकने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। धारा 144 लागू कर दी गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया, पूरे जिले में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। जो भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पूरा जिला छावनी में तब्दील

अधिकारियों के मुताबिक, नूंह के आसपास के जिलो में भी सभी की चेकिंग की जा रही है। विशेष तौर पर नूंह में भारी सुरक्षा तैनात की गई है। पैरामिलिट्री की 13 कंपनियों समेत हरियाणा सशस्त्र पुलिस (एचएपी) की तीन कंपनियों को लगाया गया है। इसके अलावा 657 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया, जिले में प्रवेश वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर हर गाड़ी की भी तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात जारी रहेगा। हालाँकि, नूंह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

End Of Feed