Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 11 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक, कर्फ्यू में 9 अगस्त को मिलेगी ढील

Nuh Violence update: नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी, वहीं दिन के कर्फ्यू में ढील दी जाएगी इस बारे में आदेश जारी किया गया है।

नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

Nuh Violence updated News: हरियाणा सरकार ने नूंह में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाने का फैसला किया है, राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 11 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट बैन रहेगा ऐसा वहां अफवाहों और गलत सूचनाओं को रोकने के मकसद से किया गया है वहीं जिला अधिकारी ने आदेश जारी किया कि 9 अगस्त यानी बुधवार को कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी जाएगी।

नूंह में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं सभी SMS सेवाओं और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है।

जिले में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है

बताते हैं कि जिले में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है प्रशासन की तरफ से धीरे-धीरे में कर्फ्यू में ढील को भी बढ़ाया जा रहा है गौर हो कि कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक व एटीएम खुले रहे वहीं जिले में मंगलवार से हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा बहाल कर दी गई।

End Of Feed