Nuh Violence: हिंसा का मास्टरमाइंड बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए रची थी 'साजिश'

Nuh Violence Update: हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिट्टू ने सोशल मीडिया के माध्यम से दंगे भड़काने की साजिश रची थी। पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। 31 जुलाई को नूंह में बजरंग दल के शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी।

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Bittu Bajrangi Arrested: हरियाणा के नूंह में बजरंग दल की यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सोशल मीडिया के जरिए हिंसा की साजिश रचने वाले बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू को तावडू सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में ये सामने आया था कि बिट्टू बजरंगी ने अपशब्द बोले थे। बिट्टू बजरंगी को इस हिंसा का मास्टरमांइड कहा जा रहा है। जिसने भड़काऊ बयानबाजी के जरिए नूंह और मेवात में हिंसा भड़काई थी।

भड़काऊ वीडियो में बिट्टू बजरंगी ने क्या कहा था?

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिट्टू को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नूंह के एएसपी उषा कुंडू ने शिकायत दर्ज कराई थी। बिट्टू बजरंगी का वीडियो नूंह में शोभायात्रा से पहले वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो यात्रा का विरोध करने वालों को खुला चैलेंज देता सुना गया था।

हिंसा के बाद बिट्टू बजरंगी ने पेश की थी सफाई

बिट्टू बजरंगी का वीडियो नूंह हिंसा के दौरान जमकर वायरल हुआ। हिंसा भड़कने के बाद उसने सफाई भी जारी की थी और उसने ये दावा किया था कि उसने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया। उसने ये भी कहा था कि उसके खिलाफ लोगों ने गलत भाषा का प्रयोग किया। अब पुलिस ने नूंह हिंसा के आरोपी को दबोच लिया है।

End Of Feed