आगे-आगे बिट्टू, पीछे-पीछे पुलिस...लुंगी में भागा नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड; देखें बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का Video
Bittu Bajrangi Arrest: बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी के लिए सादी वर्दी में हथियारों से लैस पुलिस वाले तीन गाड़ियों के काफिले के साथ उसके घर पहुंचे थे। जैसे ही बिट्टू ने पुलिसवालों को देखा वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पुलिसवाले भी उसके पीछे भागे। आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच ही लिया।
बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का वीडियो आया सामने
Bittu Bajrangi Arrest: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड बिट्टू बजरंगी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए बिट्टू बजरंगी ने हिंसा की साजिश रची थी। फरीदाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और अब एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिट्टू की गिरफ्तारी से पहले का है, जिसमें वह भागते हुए दिखाई दे रहा है।
दरअसल, बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी भागदौड़ और मशक्कत करनी पड़ी। सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि सादी वर्दी में CIA की टीम जब बिट्टू के घर पहुंची तो वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद हथियारों से लैस पुलिस वाले भी उसके पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited