Nuh हिंसा: सिर्फ गो सेवा के लिए कर रहा हूं काम- नए वीडियो में मोनू का दावा, खाबरी बोले- यह '2024' को प्रभावित करने का षडयंत्र

Nuh Violence Latest Update: इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए। 116 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया गया है। झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हुई हिंसा की घटनाओं पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य है।

Nuh Violence Latest Update: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मसले पर बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर का नया वीडियो सामने आया है। बुधवार (दो अगस्त, 2023) को सामने आई क्लिप में मानेसर ने दावा किया कि वह सिर्फ गो सेवा के लिए काम कर रहा है।

इस बीच, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह में धार्मिक जुलूस के आयोजकों ने जिला प्रशासन को संभावित भीड़ की सही जानकारी नहीं दी। हो सकता है कि इसी वजह से हिंसा हुई हो।

बकौल चौटाला, ‘‘...आयोजकों ने जिला प्रशासन को जुलूस में जुटने वाली संभावित भीड़ की सही जानकारी नहीं दी थी। ऐसा लगता है कि इस सूचना की कमी या अन्य कारण से हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई।’’

End Of Feed