NUJ(I) ने 'नवभारत' रिपोर्टर से साथ AAP ऑफिस में हुई बदसलूकी मामले में की सख्त एक्शन की मांग
नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) के प्रेसिडेंट रास बिहारी ने कहा कि टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर आप के भ्रष्टाचार और स्कैम को लेकर सवाल पूछने गई थी। उन्होंने कहा कि यह संभव कि इससे आप को अप्रसन्नता हुई और उसी के कारण रिपोर्टर के साथ बदसलूकी हुई।
NUJ(India) ने टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर से साथ हुई बदसलूकी मामले में की सख्त एक्शन की मांग
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर आकांक्षा खजूरिया के साथ आम आदमी पार्टी के ऑफिस हुई बदसलूकी मामले में नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) ने एक बयान जारी कर कहा कि वो आप के उन नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करता है, जो इस घटना में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Times Now नवभारत के सवालों से घबराए आप नेता, रिपोर्टर से की बदसलूकी, कैमरा भी किया चकनाचूर
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर के साथ एनयूजे(आई)
नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) के प्रेसिडेंट रास बिहारी ने कहा कि टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर आप के भ्रष्टाचार और स्कैम को लेकर सवाल पूछने गई थी। उन्होंने कहा कि यह संभव कि इससे आप को अप्रसन्नता हुई और उसी के कारण रिपोर्टर के साथ बदसलूकी हुई।
'गृहमंत्री को दिया जाएगा ज्ञापन'
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक दल एवं उनके नेताओं के भ्रष्टाचार को दिखाने एवं उसके खिलाफ सवालों को पूछने की आजादी है। मीडिया को प्रश्न पूछने का अधिकार मिला ।है उन्होंने कहा कि लगता है कि आप नेता अपने खिसकते जनाधार के कारण बौखला कर बार-बार मीडिया को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों पर हमले के मामले भारतीय प्रेस परिषद में भी उठाए जाएंगे। पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को लेकर जल्दी ही केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
डीजेए ने भी की निंदा
वहीं डीजेए के प्रेसिडेंट राकेश थपलियाल ने कहा कि मीडियाकर्मियों पर ऐसे किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस घटना की निंदा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited