NUJ(I) ने 'नवभारत' रिपोर्टर से साथ AAP ऑफिस में हुई बदसलूकी मामले में की सख्त एक्शन की मांग

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) के प्रेसिडेंट रास बिहारी ने कहा कि टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर आप के भ्रष्टाचार और स्कैम को लेकर सवाल पूछने गई थी। उन्होंने कहा कि यह संभव कि इससे आप को अप्रसन्नता हुई और उसी के कारण रिपोर्टर के साथ बदसलूकी हुई।

NUJ(India) ने टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर से साथ हुई बदसलूकी मामले में की सख्त एक्शन की मांग

टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर आकांक्षा खजूरिया के साथ आम आदमी पार्टी के ऑफिस हुई बदसलूकी मामले में नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) ने एक बयान जारी कर कहा कि वो आप के उन नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करता है, जो इस घटना में शामिल हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर के साथ एनयूजे(आई)

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) के प्रेसिडेंट रास बिहारी ने कहा कि टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर आप के भ्रष्टाचार और स्कैम को लेकर सवाल पूछने गई थी। उन्होंने कहा कि यह संभव कि इससे आप को अप्रसन्नता हुई और उसी के कारण रिपोर्टर के साथ बदसलूकी हुई।

End Of Feed