बिहार में 10-20 नहीं बल्कि 215 जातियां हैं, चौंक गए न? अब सबका नाम भी जान लीजिए

बिहार में चुनाव से लेकर हर मौके पर जातियों की बात की जाती रही है। हर पार्टियों के दावे रहे हैं। जाति आधारित जनगणना हो रही है। जिसे लेकर विवाद भी है। इसी क्रम में बिहार में जातियों की संख्या भी सामने आ गई है। जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

बिहार में जातियों की संख्या

बिहार (Bihar) में इस समय जाति आधारित जनगणना (Caste Census) चल रही है। जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इसे लेकर राज्य में बीजेपी और महागठबंधन के बीच वार-पलटवार भी जारी है। राजद-जदयू के लिए इसे मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा और भाजपा इस मामले पर बैकफुट पर दिख रही है। इसी जनगणना के दौरान सरकार ने जातियों को लेकर नई लिस्ट भी जारी कर दी है।

संबंधित खबरें

कितनी जातियां

बिहार में इस जनगणना से शुरू होने से पहले 200 के करीब जातियों की बात कही जाती थी, लेकिन जब जातिगत जनगणना का पहला चरण शुरू हुआ तो 204 जातियां इसकी सूची में शामिल थी। जिसपर विवाद उठ खड़ा हुआ। कुछ जातियों ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई, अब जब दूसरा चरण शुरू होना है तो सरकार ने इसमें 11 जातियों को और जोड़ दिया है, जिससे अब कुल जातियों की संख्या 215 हो गई है।

संबंधित खबरें

नई जातियां जो जुड़ीं

संबंधित खबरें
End Of Feed