Haryana CM Oath Ceremony:हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का 12 अक्टूबर के बाद शपथ ग्रहण, पीएम मोदी होंगे शामिल

Haryana New CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं भाजपा ने यहां पर जीत की हैट्रिक लगाई है और अब सरकार के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है

नायब सिंह सैनी

Haryana New CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony Updates: हरियाणा विधानसभा में भाजपा की जीत की हैट्रिक के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है बताया जा रहा है कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का 12 अक्टूबर के बाद शपथ ग्रहण होगा इसके लिए हरियाणा में बड़े स्तर पर नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है।

शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा, सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और गृह मंन्त्री समेत भाजपा के कई बड़े नेता शपथ ग्रहण की होंगे शामिल वहीं कुछ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव भी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव भी होगा वैसे कहा जा रहा है कि नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे, क्योंकि भाजपा ने उनके चेहरे पर भी चुनाव लड़ा और परिणाम सकारात्मक आए हैं।

End Of Feed