अश्लील वीडियो मामला: प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आज (31 मई) तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रज्वल रेवन्ना
Prajwal Revanna Arrested: अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। प्रज्वल आज ही बेंगलुरू लौटा था और उसे एसआईटी ने एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद प्रज्वल की कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है और इस मुद्दे पर चुनाव के दौरान खूब हंगामा मचा था।
शुक्रवार तड़के एयरपोर्ट से गिरफ्तार
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आज (31 मई) तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है। पुलिस ने बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो बरामद किए थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रेवन्ना के वीडियो वायरल हो गए थे। पुलिस से बचकर वह जर्मनी भाग गया था।
एसआईटी कर रही है जांच
इस मामले में सरकार ने कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया था। प्रज्वल के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे भारत लाने की कोशिशें शुरू हो गई थीं। इस मामले में इंटरपोल से भी मदद मांगी गई थी। दो दिन पहले ही प्रज्वल रेवन्ना ने कहा था कि वह जांच का सामना करने के लिए 31 मई को भारत पहुंचेगा। शुक्रवार 31 मई को एसआईटी, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी शुक्रवार तड़के एयरपोर्ट पर पहुंचे और विमान के लैंड होते ही प्रज्वल को गिरफ्तार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
वैनिटी वैन के बारे में पूछने पर भड़क उठे प्रशांत किशोर, बैठे हैं आमरण अनशन पर
चीन में फैले रहस्यमयी वायरस को लेकर केरल की मंत्री का सामने आया बयान, कही यह बात
दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की जगह केजरीवाल ने बनाया शीशमहल, अमित शाह ने पूर्व सीएम को यूं घेरा
चुनाव में पंजाब सरकार के झूठे वादों को लेकर दिल्ली पहुंची महिलाओं ने किया केजरीवाल के घर का घेराव
J&K Accident: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 सैनिकों की मौत, 2 घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited