बालासोर हादसे के बाद ओडिशा में फिर मालगाड़ी डिरेल, तमिलनाडु में चलती ट्रेन की बोगी में दरार; टला बड़ा हादसा
Odisha Train Accident: हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल 'टाइम्स नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास चूना पत्थर लेकर जा रही थी। इसी बीच उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
पहली तस्वीर मालगाड़ी डिरेल होने से जुड़ी है, जबकि दूसरी में बोगी में क्रैक नजर आ रहा है।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई रेल त्रासदी के बाद सोमवार (पांच जून, 2023) को सूबे के बरगढ़ में एक मालगाड़ी फिर डिरेल हो गई। दो जून, 2023 को हुए हादसे के जख्म और दर्द से जहां एक ओर लोग पूरी तरह उबर भी नहीं पाए कि उससे पहले ही यह घटना घट गई। हालांकि, सबसे अच्छी बात यह रही कि ताजा मामले में कोई हताहत नहीं हुआ। हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल 'टाइम्स नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास चूना पत्थर लेकर जा रही थी। इसी बीच उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
वैसे, इससे पहले रविवार (चार जून, 2023) को एक बड़ा रेल हादसा तब टल गया था, जब स्टाफ को चलती रेलगाड़ी के कोच के बेस में बड़ा सा क्रैक देखने को मिला था। सूचना पर बाद में आनन-फानन पूरे कोच को ही बदल दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में एक रेल कर्मचारी के हवाले से बताया गया कि अगर इस क्रैक (दरार) पर किसी का ध्यान या नजर नहीं गई होती तब हो सकता है कि हम किसी बड़ी त्रासदी के गवाह बन जाते।
दक्षिण रेलवे की ओर से इस बारे में बताया गया- सीएंडडब्ल्यू स्टाफ की ओर से कल दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर क्रैक पाया गया था। यह दरार ट्रेन नंबर 16102 (Chennai Egmore Express) के एसथ्री कोच में थी। रेलगाड़ी जब तमिलनाडु के सेनगोट्टई स्टेशन की ओर प्रवेश कर रही थी, तब इस दरार के बारे में पता चला था। रेलवे अफसरों ने फौरन बोगी को अलग किया और यात्रियों को दूसरी बोगियों में शिफ्ट कराया, जिसके बाद ट्रेन शाम चार बजकर 40 मिनट पर निकली थी। जिस कर्मचारी ने इस दरार के बारे में पता लगाया था, उसे पैनी निगरानी के लिए डिविजनल रेलवे मैनेजर (मदुरै डिविजन) की ओर से पुरस्कार दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited