Balasore Train Accident: 270 पूर्व जजों और अधिकारियों की PM को लिखी चिट्ठी, जताई ये आशंका

Odisha Balasore Train Accident : 270 पूर्व जज-अधिकारियों ने ओडिशा के बालोसोर ट्रेन हादसे को लेकर चिट्ठी लिखी और आतंकी साजिश की आशंका जताई।

Odisha Balasore Train Accident : रिटायर जजों और अधिकारियों समेत नागरिक समाज के प्रमुख लोगों ने ओडिशा के बालोसोर ट्रेन हादसे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के प्रयासों पर चिंता व्यक्त की। सभी ने रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। हादसे के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की साथ ही ट्रैक के आसपास अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस चिट्ठी पर 270 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

चिट्टी में कहा गया कि ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना से हम बहुत परेशान हैं, जिसमें हमारा तेजी से बढ़ता और आधुनिक होता रेलवे प्रभावित हुआ है। हालांकि जांच अभी भी चल रही है, लेकिन प्रारंभिक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा संदेह है कि ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण मानवीय हस्तक्षेप हो सकता है, जो आतंकवादी संगठनों के इशारे पर साजिश का एक स्पष्ट मामला जान पड़ता है।

चिट्ठी में कहा गया है कि हस्ताक्षर करने वालों में से कुछ ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में काम किया है, जहां उन्हें रेलवे नेटवर्क के सुचारू संचालन में तोड़फोड़ की स्थितियों का सामना करना पड़ा। इसमें कहा गया कि जम्मू-कश्मीर ने 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में पठानकोट से जम्मू तक रेलवे लाइन पर कई हमले हुए जहां पटरियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त की गईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited