ओडिशा में सरकार बदलते ही पांडियन पर कसा शिकंजा, अंधाधुध हेलीकॉप्टर इस्तेमाल की जांच शुरू

Odisha News: वीके पांडियन ने 2023 में ओडिशा के सभी 30 जिलों में शिकायत निवारण सुनवाई के लिए 190 स्थानों का दौरा किया था। इस अवधि के दौरान ओडिशा में 450 हेलीपैड बनाए गए थे ताकि पांडियन द्वारा उपयोग किए गए हेलीकॉप्टर आसानी से उतर सकें। इसमें करीब 3 लाख रुपये का खर्च आया था।

वीके पांडियन के खिलाफ भाजपा सरकार ने शुरू की जांच।

Odisha News: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनते ही वीके पांडियन पर शिकंजा कसता जा रहा है। भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वी के पांडियन द्वारा सरकारी हेलीकॉप्टरों का कथित तौर पर व्यापक रूप से इस्तेमाल की जांच शुरू कर दी है। बता दें, लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजद की हार के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने वाले पांडियन पर, लोगों के दरवाजे पर शिकायत निवारण सुनवाई करने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टरों का अंधाधुंध इस्तेमाल करने का आरोप है।

ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने कहा कि राज्य सरकार 2000 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पांडियन द्वारा हेलीकॉप्टरों के व्यापक रूप से इस्तेमाल की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, सरकारी खजाने का दुरुपयोग होने पर किसी के भी खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने फरवरी 2020 और दिसंबर 2023 के बीच राज्य भर में पांडियन की लगातार हेलीकॉप्टर यात्रा पर सवाल उठाए हैं।

190 स्थानों का हेलीकॉप्टर से किया था दौरा

End Of Feed