देश का यह सूबा हुआ मालामालः तीन जिलों में मिली सोनें की खदान, जानें- क्या हैं सारी जगहों के नाम

वैसे, मौजूदा समय में हिंदुस्तान में तीन सोने की खदानें हैं, जिनमें दो कर्नाटक में हैं, जबकि एक झारखंड में है। दरअसल, भारत एक साल में लगभग 1.6 टन सोने का उत्पादन करता है, जबकि हर साल देश में 774 टन गोल्ड की खपत हो जाती है।

Gold Mines

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

दक्षिण भारत के राज्य ओडिशा के नाम बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूबे के तीन जिलों में कई लोकेशंस पर सोने की खदानें मिली हैं। दरअसल, यह जानकारी सोमवार (27 फरवरी, 2023) को सूबे के कैबिनेट मंत्री ने दी। विधानसभा में स्टील और माइन्स मिनिस्टर प्रफुल्ल मलिक ने बताया- ओडिशा के तीन जिलों में अलग-अलग तीन लोकेशंस पर सोने की खदानें मिली हैं।

ढेनकनाल से विधायक सुधीर कुमार समल की ओर से पूछे गए सवाले के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा- डायरेक्टरेट ऑफ माइन्स एंड जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के सर्वेक्षणों के बाद यह पता चला है कि सूबे के तीन जिलों में गोल्ड रिजर्व हैं। ये Deogarh, Keonjhar और Mayurbhanj में हैं।

मलिक के मुताबिक, Keonjhar और Mayurbhanj जिलों में चार-चार जगह सोने की खदानें मिली हैं, जबकि Deogarh जिले में एक जगह गोल्ड डिपॉजिट मिली है। जिन जगहों पर खदाने मिली हैं, उनके नाम इस प्रकार हैंः Dimirimunda, Kushakala, Gotipur, Gopur, Joshipur, Suriaguda, Ruansila, Dhushura hill और Adas।

वैसे, मौजूदा समय में हिंदुस्तान में तीन सोने की खदानें हैं, जिनमें दो कर्नाटक में हैं, जबकि एक झारखंड में है। दरअसल, भारत एक साल में लगभग 1.6 टन सोने का उत्पादन करता है, जबकि हर साल देश में 774 टन गोल्ड की खपत हो जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited