वीके पांडियन की IAS पत्नी मांग रही थीं 6 महीने की और छुट्टी, सरकार ने कहा- 'नहीं, ड्यूटी ज्वाइन करो'

IAS Sujatha Karthikeyan: ओडिशा में विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने IAS सुजाता कर्तिकेयन का मिशन शक्ति विभाग से ट्रांसफर कर दिया था। उन पर बीजेडी के चुनावी प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेने का आरोप लगा था। चुनाव परिणाम आने के बाद सुजाता कार्तिकेयन 8 महीने की छुट्टी पर चली गई थीं।

वीके पांडियन की पत्नी सुजाता आर. कार्तिकेयन

IAS Sujatha Karthikeyan: ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सुजाता आर. कार्तिकेयन को झटका दिया है। सरकार ने उनके चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के विस्तार के आवेदन को खारिज कर दिया है और उन्हें ड्यूटी पर लौटने को कहा है। बता दें, सुजाता कार्तिकेयन ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी रहे वीके पांडियन की पत्नी हैं। ओडिशा में सरकार बदलने के तुरंत बाद वह चाइल्ड केयर लीव लेकर 6 महीने की छुट्टी पर चली गई थीं।

एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने एक पत्र के माध्यम से सुजाता कार्तिकेयन को बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के लिए सूचित किया है, क्योंकि सरकार ने बाल देखभाल अवकाश के विस्तार के लिए उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया है। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग के अतिरिक्त सचिव मनोज मोहंती द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, सुजाता कार्तिकेयन के सीसीएल के विस्तार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है।

बेटी को 10वीं की परीक्षा दिलाने के लिए मांगी भी छुट्टी

बता दें, वित्त विभाग की विशेष सचिव सुजाता कार्तिकेयन ने 2024 के आम चुनाव के तुरंत बाद छह महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया था। वह 31 मई से छह महीने की छुट्टी पर हैं। 26 नवंबर को उनकी छुट्टी की अवधि समाप्त हो गई। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने इस वर्ष सात जून को कार्तिकेयन को 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही अपनी नाबालिग बेटी की देखभाल के लिए छह महीने की सीसीएल प्रदान की थी। उन्होंने इसी छुट्टी को 6 महीने के विस्तार के लिए आवेदन किया था।

End Of Feed