ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को ASI ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। उन्हें भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को एएसआई ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। नाबा किशोर दास को एयरलिफ्ट के जरिए भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल स्थानीय स्तर पर उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर बनी हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक जैसे ही वो कार से उतरे एएसआई ने गोली मार दी। फायरिंग उसने किस मकसद से किया वजह साफ नहीं है। इस घटना के बाद बीजेडी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं जिसके बाद तनाव बढ़ गया है। झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारने की वारदात उस वक्त हुई जब नाबा किशोर दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

संबंधित खबरें

हो सकता है पूर्वनियोजित हमला

संबंधित खबरें

लोगों का कहना है कि जिस तरह क्लोज रेंज यानी सीने में गोली मारी गई है उससे पता चलता है कि हमला पहले से पूर्वनियोजित था। हालांकि पुलिस की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है।आरोपी की पहचान गोपाल दास के तौर पर हुई है। जिस जगह गोली मारी गई है वहां गोपाल दास एएसआई के तौर पर तैनात था। गोपाल दास ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। पुलिस उससे पूछताछ कर घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आखिर उसके द्वारा वारदात को अंजाम देने के पीछे की वजह क्या है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित कारणों को तफ्तीश में शामिल किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed