Odisha Lightning: ओडिशा में आकाशीय बिजली का कहर, ले ली 10 लोगों की जान, 3 घायल

Odisha Lightning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह की स्थिति की भविष्यवाणी की है। बयान में कहा गया है कि चक्रवाती परिसंचरण ने मानसून को सक्रिय कर दिया है जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है।

ओडिशा में बिजली गिरने से 10 की मौत

Odisha Lightning: ओडिशा में आकाशीय बिजली ने शनिवार को जमकर कहर बरपाया और 10 लोगों की जान ले ली। साथ ही तीन लोग घायल भी हो गए हैं। ओडिशा की राजधानी भूवनेश्वर सहित तटीय इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई।

कहां-कहां हुईं मौतें

विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा में तीन लोग घायल भी हो गये। अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई।

हुई जमकर बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह की स्थिति की भविष्यवाणी की है। बयान में कहा गया है कि चक्रवाती परिसंचरण ने मानसून को सक्रिय कर दिया है जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक के जुड़वां शहरों में दोपहर में 90 मिनट के अंतराल के दौरान क्रमशः 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

End Of Feed