Odisha Rail Accident: सदमे में हैं बालासोर रेल हादसे में लोगों को बचाने वाले NDRF कर्मी, न भूख लग रही न प्यास! पानी में भी दिखता है खून

Odisha Rail Accident: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे ने लोगों को कभी न भरने वाले घाव दिए हैं। इसकी विभीषिका ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को भी मानसिक रूप से प्रभावित किया है।

मुख्य बातें
  • ओडिशा के बालासोर में हुआ है रेल हादसा
  • 278 लोगों की हुई है ओडिशा रेल हादसे में मौत
  • NDRF की नौ टीमें लगीं थीं बचाव कार्य में

Odisha Rail Accident: ओडिशा रेल हादसे में बचाव कार्य चलाने वाले एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के कई जवान सदमे में हैं। वो मानसिक रूप से परेशान दिख रहे हैं। उन्हें न भूख लग रही है और न ही प्यास। हाल ये है कि पानी भी खून की तरह नजर आ रहा है। ओडिशा के बालासोर में हुए इस भीषण रेल हादसे के बाद एनडीआरएफ की कई टीमों को बचाव कार्य में लगाया गया था। एनडीआरएफ की टीम की तत्परता की वजह से ही दर्जनों लोगों की जान बचाई जा सकी थी।

पानी में भी दिखता है खून

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे ने लोगों को कभी न भरने वाले घाव दिए हैं। इसकी विभीषिका ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को भी मानसिक रूप से प्रभावित किया है। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में तैनात बल का एक कर्मी जब भी कहीं पानी देखता है तो उसे वह खून नजर आता है जबकि एक अन्य बचावकर्मी को अब भूख ही नहीं लग रही है। करवाल ने कहा- "मैं बालासोर ट्रेन हादसे के बाद बचाव अभियान में शामिल अपने कर्मियों से मिला... एक कर्मी ने मुझे बताया कि वह जब भी पानी देखता है तो उसे वह खून की तरह लगता है। एक अन्य बचावकर्मी ने बताया कि इस बचाव अभियान के बाद उसे भूख लगना बंद हो गयी है।"

End Of Feed