Odisha Rail Accident: जिस बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ था बालासोर रेल हादसा, वहां अब नहीं रुकेगी कोई ट्रेन; CBI ने किया सील

Odisha Rail Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित बाहानगा बाजार स्टेशन पर अगले आदेश तक कोई ट्रेन नहीं रुकेगी, क्योंकि रेल हादसे की जांच कर रहे सीबीआई ने लॉग बुक और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है।

सीबीआई ने सील किया बहानगा स्टेशन

Odisha Rail Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच के दौरान सीबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। ओडिशा के जिस स्टेशन के पास भीषण रेल दुर्घटना हुआ था, उस स्टेशन को सीबीआई ने सील कर दिया है। अब इस स्टेशन पर फिलहाल कोई गाड़ी नहीं रुकेगी।

जब्त किए उपकरण

ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित बाहानगा बाजार स्टेशन पर अगले आदेश तक कोई ट्रेन नहीं रुकेगी, क्योंकि रेल हादसे की जांच कर रहे सीबीआई ने लॉग बुक और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है। अप और डाउन, दोनों लाइन पर परिचालन बहाल होने के बाद कम से कम सात ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थीं। वहां दो जून को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1,208 अन्य घायल हुए।
End Of Feed