Coromandel Express Train Accident:ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, जारी हुए Help Line नंबर

Coromandel Express Train Accident Updates: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है यहां बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है, मौके पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए

Coromandel Express Train Accident Help Line Number: ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना सामने आई है, शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Odisha Train Accident) के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे में कई यात्रियों के मरने की आशंका है, तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं, इस हादसे के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य किए जा रहे हैं हादसे में 50 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है वहीं करीब दो सौ के करीब यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है।

कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है वहीं कुछ घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

End Of Feed