Coromandel Express Train Accident:ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, जारी हुए Help Line नंबर
Coromandel Express Train Accident Updates: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है यहां बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है, मौके पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए
Coromandel Express Train Accident Help Line Number: ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना सामने आई है, शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Odisha Train Accident) के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे में कई यात्रियों के मरने की आशंका है, तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं, इस हादसे के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य किए जा रहे हैं हादसे में 50 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है वहीं करीब दो सौ के करीब यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है।
कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है वहीं कुछ घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
रेलवे ने जारी किए इमरजेंसी कंट्रोल नंबर (Coromandel Express Train Accident Help Line)-
Howrah: 033-26382217
Kharagpur: 8972073925 & 9332392339
Balasore: 8249591559 & 7978418322
Shalimar: 9903370746
Santragachi: 8109289460 & 8340649469
Bhadrak: 7894099579 & 9337116373
Jajpur Keonjhar Road: 9676974398
Cuttack: 8455889917
Bhubaneswar: 06742534027
Khurda Road: 6370108046 & 06742492245
कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन 044- 2535 4771 है
वहीं SRC ने आपातकालीन कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है:- 0678 2262286
कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नै जा रही थी
बताया गया है कि कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नै जा रही थी। यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 मिनट पर बालेश्वर से रवाना हुई थी। इसको सात बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्टेशन पर पहुंचना था मगर बीच रास्ते में ही ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited