Odisha Train Accident: ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई Coromandel Express, पटरी से उतरी बोगियां; 132 घायल
Odisha Train Accident: रेलवे की ओर से इस घटना को लेकर कहा गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express ) ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
Odisha Train Accident: ओडिशा से एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की खबर आ रही है। ओडिशा में शाम करीब सात बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर गिर गए। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उसी पटरी पर आई और उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम 132 लोग घायल हो गए और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस मामले पर ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।
रेलवे ने की पुष्टि
रेलवे की ओर से इस घटना को लेकर कहा गया है कि एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।"
जांच जारी
कई लोगों के बोगियों के अंदर फंसे होने की आशंका है। हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर हुआ। घटना स्थल से सामने आ रही वीडियो में टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ा हुआ दिख रहा है। शुरुआत में कहा गया था कि दोनों ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर आ गई थीं हालांकि बाद में अधिकारियों ने साफ किया कि दोनों ट्रेने अलग-अलग ट्रैक पर आई थी। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
भेजी गईं एंबुलेंस
ओडिशा के अतिरिक्त मुख्य सचिव और विकास आयुक्त ने कहा कि विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) को ओडिशा के वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहनागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया। मेडिकल कॉलेज और बालासोर समेत उसके आसपास के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं। एससीबीएमसी को भी अलर्ट किया गया है। 3 एनडीआरएफ की टीम, 4 ODRAF की टीम और 60 एम्बुलेंस को भेजा गया है। उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना के लिए रेलने ने एक हेल्पलाइन नंबर 06782262286 जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited