Odisha Train Accident: ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई Coromandel Express, पटरी से उतरी बोगियां; 132 घायल

Odisha Train Accident: रेलवे की ओर से इस घटना को लेकर कहा गया है कि​ कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express ) ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

Odisha Train Accident: ओडिशा से एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की खबर आ रही है। ओडिशा में शाम करीब सात बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर गिर गए। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उसी पटरी पर आई और उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम 132 लोग घायल हो गए और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस मामले पर ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

रेलवे ने की पुष्टि

रेलवे की ओर से इस घटना को लेकर कहा गया है कि एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।"

जांच जारी

कई लोगों के बोगियों के अंदर फंसे होने की आशंका है। हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर हुआ। घटना स्थल से सामने आ रही वीडियो में टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ा हुआ दिख रहा है। शुरुआत में कहा गया था कि दोनों ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर आ गई थीं हालांकि बाद में अधिकारियों ने साफ किया कि दोनों ट्रेने अलग-अलग ट्रैक पर आई थी। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

End Of Feed