Vande Bharat: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन समारोह रद्द, ये है वजह
Goa Mumbai Vande Bharat Express: ओडिशा के बालासोर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर की वजह से मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया गया।
गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह रद्द
Goa Mumbai Vande Bharat Express: ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे का असर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन पर पड़ा। इस समारोह को रद्द कर दिया गया। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को ओडिशा में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (03 जून 2023) सुबह वीडियो लिंक के जरिए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, जबकि समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था।
अधिकारियों ने कहा कि रेल मंत्री ओडिशा में दुर्घटनास्थल पर गए हैं। इसलिए समारोह रद्द कर दिया गया। ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और तीन अलग-अलग पटरियों पर मालगाड़ी के बीच तीन तरह की दुर्घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 179 लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। इससे ठीक एक दिन पहले ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। जिसमें 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हो गए। यह वंदे भारत गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी।
प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को तेज गति के साथ आराम से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करती है। पीएम मोदी ने 29 मई को असम की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
अभिनेता दिलीप को सबरीमाला में VIP दर्शन कराने के लिए रोक दिए गए आम श्रद्धालु, कोर्ट हुआ सख्त
खड़गे जैसे अनुभवी नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल, कांग्रेस को घेरा
फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग का जोरहाट-झांजी हिस्सा, गडकरी ने दिया गोगोई को भरोसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited