Odisha Train Accident: ओडिशा में फिर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

Odisha Train Accident: अभी कुछ दिनों पहले ही ओडिशा के ​बालासोर में रेल दुर्घटना हुई थी। जिसमें कम से कम 291 यात्रियों की मौत हुई थी और 1,200 से अधिक घायल हुए थे।

ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी

Odisha Train Accident: ओडिशा में लगातार ट्रेन हादसा देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। ओडिशा के रायगढ़ जिले में अंबाडोला के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

किस रूट पर हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी अंबाडोला से लांजीगढ़ में स्थित वेदांता लिमिटेड के एक संयंत्र की ओर जा रही थी, तभी चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे अधिकारी पहुंचे

उन्होंने कहा कि रेल सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं क्योंकि दुर्घटना विशेष मार्ग पर हुई। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बालासोर जिले में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के लगभग एक पखवाड़े बाद यह घटना हुई है।

End Of Feed