Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों से मिलकर बोले PM मोदी- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Odisha Train Accident: मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में देश की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक के घटनास्थल का निरीक्षण करने और पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात के बाद मीडिया से बात की।

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

Odisha Train Accident: पीएम मोदी ओडिशा ट्रेन हादसे के शिकार लोगों से मिलने के लिए शनिवार को बालासोर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की, घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की। पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की दुर्घटना, एक दर्दनाक घटना है और सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि घटना में दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

ओडिशा ट्रेन हादसे पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन हादसे पर कहा-"यह एक दर्दनाक घटना है। घायलों के इलाज में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, और हर कोण से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है। मैंने घायल पीड़ितों से मुलाकात की।"

End Of Feed