जिस बालासोर में हुआ है ट्रिपल ट्रेन हादसा, वहां से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का है पुराना संबंध; कभी पूरे जिले पर चलती थी 'हुकूमत'

Odisha Train Accident: 51 घंटे तक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में ही हादसे वाली जगह पर मौजूद रहे। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आईं। 51 घंटे बाद ही उस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई।

कभी बालासोर के कलेक्टर थे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

मुख्य बातें
  • ओडिशा में हुआ है ट्रिपल रेल हादसा
  • बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए हैं 250 से ज्यादा लोग
  • विपक्ष मांग रहा है रेलमंत्री का इस्तीफा

Odisha Train Accident: ओडिशा के जिस बालासोर शहर में ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ है, वहां से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुराना नाता है। कभी पूरे जिले के अश्विनी वैष्णव 'मालिक' हुआ करते थे। उनके एक आदेश पर शासन-प्रशासन एक्टिव हो जाता था।

डटे रहे रेलमंत्री

2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन के बीच सबसे ज्यादा चर्चा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेकर हुई है। एक ओर जहां विपक्ष घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि रेल मंत्री वैष्णव ट्रेन हादसे के बाद से ही घटना वाली जगह पर डटे रह।

End Of Feed