Odisha Train Accident: रेल मंत्री ने खुद ट्रेन के नीचे घुसकर लिया हादसे का जायजा, इस्तीफे की मांग पर कही ये बात
Odisha Coromandal express Train Accident: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई। दुखी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर खुद मलवे में तब्दील ट्रेन के नीचे घुसकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। इस्तीफे की मांग पर कही ये बात।
Odisha Coromandal express Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया हादसे का जायजा
Odisha Coromandal express Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट स्थल का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह दौरा किया। एएफपी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टक्कर में अब तक 280 से अधिक लोगों की जान चली गई। जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे से दुखी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini vaishnav) ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। वे खुद हादसे की वजह से मलवे में तब्दील ट्रेन के नीचे घुसकर रेस्क्यू का जायजा लिया। अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। इसके बाद रेल मंत्री ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा कमिश्नर ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे। वैष्णव ने कहा कि यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा। ये भी पढ़ें- Coromandel Express accident Live Updates
इस्तीफे की मांग पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
उनसे जब पूछा गया विपक्ष आपसे इस्तीफा मांग रहा है। इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना बेहद अहम है। मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला काम राहत और बचाव कार्य है। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। इस हादसे के पूरे मामले की जांच करेगी। अभी हम पूरा फोकस रेस्क्यू पर है। घायल लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं दी जा रही हैं।
1200 कर्मियों, 200 एंबुलेंस, 50 बस, 45 हेल्थ यूनिट दुर्घटनास्थल पर मौजूद
भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल हेल्थ यूनिट दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं। धिकारियों और प्रत्यक्षदशियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्ताओं ने हादसे के बाद रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया।
ऐसे हुआ ओडिशा में भीषण रेल हादसा
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। यह भीषण ट्रेन हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
'कोई अपराध में शामिल है केवल इसलिए उसका घर तोड़ देना असंवैधानिक', बुलडोजर एक्शन के खिलाफ SC की 10 बड़ी टिप्पणी
पीएम मोदी ने दरभंगा में रखी AIIMS की आधारशिला, बिहार को दी 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
Bulldozer Action: 'कार्यपालिका जज नहीं बन सकती, आरोपी का घर गिराने वाली सरकारें दोषी...' बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख की फिरौती की मांग
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited