Odisha Train Accident: 50 घंटे के बाद हादसे वाली रूट पर पहली बार दौड़ी ट्रेन, रेलमंत्री रहे मौजूद; देखिए वीडियो

Odisha Train Accident: इससे कुछ घंटे पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बालासोर दुर्घटना स्थल पर अप और डाउन रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ली गई है। जिसके बाद अब पहली ट्रेन इस ट्रैक से गुजारी गई है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के जिस बालासोर रेलवे रूट पर हादसा हुआ था, उस रूट पर हादसे के 50 घंटों बाद पहली ट्रेन दौड़ी है। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अश्वनी वैष्णव अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं।

रेलमंत्री ने किया था दावा

इससे कुछ घंटे पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बालासोर दुर्घटना स्थल पर अप और डाउन रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ली गई है। जिसके बाद अब पहली ट्रेन इस ट्रैक से गुजारी गई है। यह एक मालगाड़ी थी, जो हादसे के बाद पहली बार इस रूट पर दौड़ी है। हादसे के 50 घंटों बाद ही इस रूट पर ट्रेन सेवा बहाल हो गई है।

क्या कहा रेलमंत्री ने

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- "दोनों पटरियों को बहाल कर दिया गया है। 51 घंटों के भीतर, ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है। अब से ट्रेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।"

End Of Feed