Odisha Train Tragedy पर जज्बाती हुए रेल मंत्रीः न्यू यॉर्क से बरसे राहुल, ममता ने भी पूछा- वंदे भारत तो 'फिट' है न?
Odisha Train Tragedy Latest Update: हालांकि, ओडिशा के बालासोर में दो जून, 2023 को हुए इस भयावह रेल हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस त्रासदी पर सियासत नहीं करनी चाहिए।
Odisha Train Tragedy Latest Update: ओडिशा ट्रेन त्रासदी को लेकर रविवार (चार जून, 2023) को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी भावनाओं को काबू न कर पाए और जज्बाती हो गए। मीडिया से बात करते हुए उनका गला भर आया और वह इस दौरान दुखी नजर आए। क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से रात को कहा था, "अब तक तीन गाड़ियां जा चुकी हैं। रात को कुल सात गाड़ियों को इस रूट से निकालने की योजना है। हमें यहां पर चीजों को बिल्कुल सामान्य करना है। मृतकों और घायलों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।"
वैष्णव आगे यह कहते हुए बड़े ही जज्बाती नजर आए कि जिन लोगों के घर के लोग खो गए, उन्हें प्रियजन जल्द से जल्द किसी तरह मिल जाएं। यह हमारा दायित्व है और फिलहाल यह खत्म नहीं हुआ है। देखिए, वीडियोः
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती न्यू यॉर्क (अमेरिका में) ने इस रेल हादसे को मुद्दा बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने का प्रयास किया। भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी और ऐसे ही ट्रेन हादसे हुए थे, तब रेल मंत्री ने उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने ट्रेल क्रैश के पीछे ब्रिटिशर्स (अंग्रेजों) की गलती नहीं बताई थी।
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे में मरने वालों के आंकड़े को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने दावा किया है कि सिर्फ बंगाल से नाता रखने वाले 61 लोगों की मौत हुई है और 182 लोग फिलहाल लापता हैं। उन्होंने इसके साथ आशंका जाहिर करते हुए यह पूछा कि वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी के डिब्बे तो फिट हैं न?
वैसे, दीदी के नाम से जानी जाने वाली टीएमसी चीफ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की आधिकारिक संख्या पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में मीडिया से कहा कि किसी को भी इस त्रासदी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बकौल ठाकुर, ", “बनर्जी अपनी ‘ममता’ खो चुकी हैं। आंकड़े राज्य (ओडिशा) सरकार द्वारा दिए गए थे जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन नहीं है।”
अधिकारियों के अनुसार, बालासोर में तीन ट्रेनों की भिड़ंत में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, दुर्घटना प्रभावित खंड से हादसे के 51 घंटे बाद रविवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई। खुद रेल मंत्री ने उस मालगाड़ी को रवाना किया और इस दौरान कई मीडियाकर्मी तथा रेलवे अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। वैष्णव ने ट्वीट कर बताया, “क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है। खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई।”
दरअसल, दो जून, 2023 को बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। (एएनआई-पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर Live 13 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, झारखंड हाईकोर्ट ने धोनी को जारी किया नोटिस ; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
तालिबान ने इकरामुद्दीन कामिल को मुंबई में कार्यवाहक वाणिज्यदूत नियुक्त किया, पहली बार हुआ ऐसा
बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, दरभंगा एम्स की रखेंगे आधारशिला
आगरा की अदालत ने किसानों, गांधी पर टिप्पणी के लिए कंगना रनौत को जारी किया नोटिस
सलमान को धमकी भरे संदेश भेजने का आरोपी 24 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का एक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited