Odisha Train Tragedy पर जज्बाती हुए रेल मंत्रीः न्यू यॉर्क से बरसे राहुल, ममता ने भी पूछा- वंदे भारत तो 'फिट' है न?

Odisha Train Tragedy Latest Update: हालांकि, ओडिशा के बालासोर में दो जून, 2023 को हुए इस भयावह रेल हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस त्रासदी पर सियासत नहीं करनी चाहिए।

Odisha Train Tragedy Latest Update: ओडिशा ट्रेन त्रासदी को लेकर रविवार (चार जून, 2023) को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी भावनाओं को काबू न कर पाए और जज्बाती हो गए। मीडिया से बात करते हुए उनका गला भर आया और वह इस दौरान दुखी नजर आए। क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से रात को कहा था, "अब तक तीन गाड़ियां जा चुकी हैं। रात को कुल सात गाड़ियों को इस रूट से निकालने की योजना है। हमें यहां पर चीजों को बिल्कुल सामान्य करना है। मृतकों और घायलों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।"

वैष्णव आगे यह कहते हुए बड़े ही जज्बाती नजर आए कि जिन लोगों के घर के लोग खो गए, उन्हें प्रियजन जल्द से जल्द किसी तरह मिल जाएं। यह हमारा दायित्व है और फिलहाल यह खत्म नहीं हुआ है। देखिए, वीडियोः

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती न्यू यॉर्क (अमेरिका में) ने इस रेल हादसे को मुद्दा बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने का प्रयास किया। भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी और ऐसे ही ट्रेन हादसे हुए थे, तब रेल मंत्री ने उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने ट्रेल क्रैश के पीछे ब्रिटिशर्स (अंग्रेजों) की गलती नहीं बताई थी।

End Of Feed