विदेश से फिर मोदी पर गरजे राहुलः बोले- पीछे देख 'कार' चला रहे PM, समझ नहीं पा रहे कि क्यों लड़खड़ा रही

Odisha Train Tragedy: दरअसल, ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 280 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए गए। इस बीच, कुछ लोगों की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग भी उठाई गई।

Odisha Train Tragedy: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश से निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी पीछे देखकर देश की गाड़ी को चला रहे हैं और यही वजह है कि वह समझ नहीं पा रहे कि यह आखिरकार लड़खड़ा क्यों रही है। सोमवार (पांच जून, 2023) को अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर स्थित जेविट्स सेंटर में उन्होंने कहा- वह (पीएम मोदी) कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं...। भारत की गाड़ी...वह पीछे (शीशे में) देखकर गाड़ी चला रहे हैं, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह गाड़ी लड़खड़ा क्यों रही है और आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है। भाजपा और आरएसएस के साथ भी यही चीज है। आप मंत्रियों और प्रधानमंत्री की बात सुनें, आप उन्हें कभी भविष्य के बारे में बात करते नहीं पाएंगे। वे केवल अतीत की बात करते हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया, ‘‘भाजपा और आरएसएस दूरदर्शी नहीं हैं। वे कभी भविष्य की बात नहीं करते, वे केवल अतीत की बात करते हैं और अपनी विफलताओं के लिए हमेशा अतीत में किसी को दोषी ठहराते हैं।’’ राहुल के मुताबिक, इंडिया में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है- एक जिस पर कांग्रेस विश्वास करती है और दूसरी जिसे भाजपा तथा आरएसएस मानती है। वह बोले, ‘‘इसे समझाने का सबसे सरल तरीका यह है कि एक तरफ आपके पास महात्मा गांधी हैं और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे।’’

गांधी ने इसके अलावा कांग्रेस के मंत्री का जिक्र किए बिना कहा, ‘‘मुझे याद है कि कांग्रेस के शासन के दौरान एक ट्रेन हादसा हुआ था। उस समय कांग्रेस ने यह नहीं कहा था कि ‘ट्रेन हादसा अंग्रेजों की गलती की वजह से हुआ’। कांग्रेस के मंत्री ने तब कहा था कि यह मेरी (उनकी) जिम्मेदारी है और मैं (वह) इस्तीफा दे रहा हूं। हमारे देश में यही समस्या है हम बहाने बनाते हैं, हम सच्चाई को स्वीकार कर उसका सामना नहीं करते।’’

End Of Feed