Odisha Train Tragedy के बाद स्कूल बना मुर्दाघर! अपनों की लाशें ढूंढते रहे लोग, बोला बिलखता बाप- बेटा नहीं मिल रहा

Odisha Train Tragedy Latest Update: सबसे भयावह रेल हादसे में कम से कम 288 यात्रियों की मौत हुई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’

Odisha Train Tragedy Latest Update: ओडिशा में हुई रेल त्रासदी (सबसे भयावह रेल हादसा) के बाद एक स्कूल की हालत मुर्दाघर जैसी नजर आई। अपनों की लाशों के लिए वहां पर लोग रोते-बिलखते और भटकते नजर आए। Bahanaga High School के बाहर जो लोग अपनों के बारे में पता करने पहुंचे थे, उनमें से अधिकतर पश्चिम बंगाल से थे। डेडबॉडी पहचानने के बाद पता और आईडी के आधार पर परिजन को टोकन/टिकट मुहैया कराया जा रहा है, जिसके बाद टैली मिलाने और अन्य कागजी काम के बाद उन्हें परिजन की लाश और मुआवजा आदि की प्रकिया शुरू की जा रही है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक बेबस और लाचार बुजुर्ग बाप का वीडियो सामने आया, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए कपड़ों से ढंकी हुई लाशों के बीच अपने बेटे की डेडबॉडी ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया कि बेटा नहीं मिल रहा है। पश्चिमी मिदनापुर के सजात अली अपने जीजा (बढ़ई) के बारे में पता लगाने पहुंचे थे, मगर कोई जानकारी न मिली। मयूरभंज के हरिहर साहू भी अपने 27 साल के भतीजे को ढूंढने पहुंचे थे। उन्हें उसके दोस्त की मौत की जानकारी तो मिल गई, पर उसकी कोई खबर न हासिल हुई।

स्कूल में लोग ढंकी हुई लाशों के ऊपर से कपड़ा हटा-हटाकर अपनों को ढूंढते नजर आए। जिन लोगों को अपने चहेतों के बारे में कुछ भी पता न चल सका वे बेहद परेशान दिखे और उन्होंने आसपास के अस्पतालों का रुख किया। हालांकि, अफसरों का कहना है कि वे लगेज (सामान), फोन और लोगों के अन्य सामान के जरिए मृतकों की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं।

End Of Feed