कभी नदी में गिरी तो कभी चक्रवात में बह गई थी ट्रेन...ये हैं Odisha Train Tragedy से पहले हुए हिंदुस्तान के भयावह रेल हादसे

Odisha Train Accident Row: दरअसल, ओडिशा में शुक्रवार (दो जून, 2023) को हुए भीषण रेल हादसे में कम से कम 288 मौतें (चार जून, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार) हो गई, जबकि इस हादसे में 1100 से लोग घायल हुए। डेटा बताता है कि यह हादसा आजादी के बाद हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है।

Odisha Train Accident Row: ओडिशा में हुई रेल त्रासदी को भले ही आजाद हिंदुस्तान के बाद की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है, मगर इससे पहले कई ट्रेन एक्सिडेंट्स हुए, जिन्होंने देश को हिलाकर रख दिया था। ऐसे हादसों में कभी नदी में ट्रेन गिर गई थी, जबकि कभी वह चक्रवात में बह गई थी। आइए, जानते हैं कुछ ऐसी ही भयावह रेल हादसों के बारे में:

126 मौतेंः यह घटना साल 1964 की है। 23 दिसंबर को पंबन-धनुस्कोटी पैसेंजर ट्रेन रामेश्वरम चक्रवात में बह गई थी। गाड़ी में तब सवार 126 से अधिक मुसाफिरों की जान चली गई थी।

140 मौतेंः किस्सा 2002 का है। तारीख नौ सितंबर थी और तब हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बिहार के रफीगंज में धावे नदी पर एक पुल के ऊपर पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद उसमें सवार 140 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी।

148 मौतेंः बात 28 मई 2010 की है। महाराष्ट्र के मुंबई जा रही तब जनेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल में झारग्राम के पास बेपटरी हो गई थी, जिसके बाद इसकी एक मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई थी और हादसे में 148 यात्रियों की मौत हो गई थी।

End Of Feed